Monday, July 10, 2006

हिंदी ब्लॉग जगत की महिमा

हिंदी ब्लॉगरों की संख्या जितनी तेजी से बढ़ रही है. उसके बारे में लोगों तक जानकारी भी उतनी तेजी से पहुंच रही है. जिस समय मैं हिंदी ब्लॉगर समूह में शामिल हुई थी मेरे पास इसके बारे में कुछ जानकारी नहीं थी. पर अब नए लोगों के लिए जानकारी की कोई कमी नहीं हैं. इंटरनेट पर हिंदी की बढ़ती लोकप्रियता इसके उज्जवल भविष्य की ओर संकेत करती है.

हिंदी ब्लॉगिंग पर नवभारत टाइम्स में आज प्रकाशित लेख देंखे

इसी तरह आगे बढ़ते रहने के लिए हिंदी ब्लॉग जगत को बहुत बहुत शुभकामनाएं...

4 Comments:

At 8:11 PM, Blogger मिर्ची सेठ said...

बहुत अच्छे, शुक्रिया इस जानकारी के लिए।

 
At 12:27 AM, Blogger अनुनाद सिंह said...

यह हम सभी के लिये खुशी की बात है | हाल में ही एक सर्वे आया है वह भी बहुत उत्साहवर्धक है | इसका कहना है कि भारतीय नेट प्रयोक्ताओं की कुल संख्या का सत्रह प्रतिशत हिन्दी चिट्ठे भी पढता है | ये तो बहुत बडी राशि है | अब हमारी जिम्मेदारी भी बढ जाती है | हिन्दी चिट्ठाकारों को अब और अधिक गम्भीर विषयों को भी छूना चाहिये | वैसे जितने ही अधिक लोग हिन्दी चिट्ठाकारी से जुडते जायेंगे, उतनी ही विविधता विषयों में भी आयेगी | इस प्रकार और अधिक पाठक आयेंगे | जिस प्रकार अन्य मिडिया में हिन्दी का बोलबाला हो गया है, उसी प्रकार अन्तत: अन्तर्जाल पर भी हिन्दी का बोलबाला हो जायेगा |

 
At 9:50 AM, Blogger पंकज बेंगाणी said...

हमारे सामुहिक प्रयास से ही यह सम्भव हुआ है. पर अभी मंजिल दूर है. तो लगे रहो

 
At 9:50 AM, Blogger chaturvedi said...

jai mata di achhi bat hai ki hum sab hindi bllog ke jariye apana bichar prkat kar pa rahe hai ik dusare se apane bichar kar pa rahen hai par mujhe anand tb or aata jab hamari hindi antarrastriya bhasa ban jati hum logon ko isake liye satata prayas karna chahiye

 

Post a Comment

<< Home