जीवन का समीकरण
जीवन के बारे में कुछ भी भविष्यवाणी करना आसान नहीं। यहां जब तक चीजें साक्षात मूर्त रूप में तब्दील नहीं हो जाती, कोई कुछ कह भी कैसे सकता है? लेकिन कहा तो यह भी जाता है कि हम जिंदगी को जो भी देते हैं, जीवन उसे अंतत: हमें लौटा देता है। जैसे ऊंचे पहाड़ों के सामने आवाज लगाने पर पहाड़ हमारी आवाज हमें लौटा देते हैं। वास्तव में यही वह कुंजी है, जिसे समझने के बाद भविष्य उतना अप्रत्याशित नहीं रह जाता। यदि हम सकारात्मक ऊर्जा से भरकर सकारात्मक काम करें, तो जीवन भी हमें वैसे ही परिणाम देगा। कहीं कोई प्रतिरोध है ही नहीं। हमारा भाग्य पहले से ही बंधा हुआ नहीं, बल्कि हमारे रोज के कर्म ही उसे स्वरूप देते हैं। एक स्वस्थ-संपन्न जीवन का इतना सरल समीकरण मौजूद होने के बावजूद भी अगर कोई दुखी और निराश है, तो उसके लिए कोई कुछ नहीं कर सकता।
0 Comments:
Post a Comment
<< Home