Friday, December 29, 2006

ऊफ ये हिंदी!!!

अब जरा इन कुछ चर्चित अंग्रेजी शब्दों के हिंदी अर्थों पर गौर फरमाए. अगर कहीं आम बोलचाल में इन्हें बोलना पड़ जाए तो....

Cricket गोल गुत्तम लकड़ बट्टम दे दनादन प्रतियोगिता

Cricket Test Match पकड़ डंडू मार मंडू दे दनादन प्रतियोगिता

Table Tennis अष्ठकोणी काष्ठ फ़लक पे ले टकाटक दे टकाटक

Lawn Tennis हरित घास पर ले तड़ातड़ दे तड़ातड़

Light bulb विद्युत प्रकाशित कांच गोलक

Tie कंठ लगोट

Match Box अग्नि उत्पादन पेटी

Traffic Signal आवन जावन सूचक झंडा

Tea दुग्ध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटी

Train सहस्त्र चक्र लौह पथ गामिनी/अग्नि रथ

All Route Pass यत्र तत्र सर्वत्र गमन आज्ञा पत्र

Railway Station अग्नि रथ विराम स्थल

Button (In clothes) अस्त व्यस्त वस्त्र नियंत्रक

Mosquito गुंजनहारी मानव रक्त पिपासु जीव

Cigarette धूम्र शलाका

7 Comments:

At 8:40 PM, Blogger Udan Tashtari said...

:) :)

 
At 9:12 PM, Anonymous Anonymous said...

अगर यह हास्य-विनोद है तो यह बहुत ही मजेदार है.

 
At 9:29 PM, Anonymous Anonymous said...

सही है

 
At 4:19 PM, Blogger Anil Sinha said...

अब ऐसा नहीं हो रहा है। कानपुर से एक नया समाचार पत्र i-next निकल रहा है। उसमें अनुवाद की कोई जगह नहीं है क्‍योंकि यह बाईलिंगुअल यानि हिंगलिश में छप रहा है।

 
At 11:04 AM, Anonymous Anonymous said...

बहुत मजेदार :)
वैसे सिगरेट को धूम्रपान डंडिका भी कहते हैं।
Mosquito को तो मच्छर कहते ही हैं, क्या यह हिन्दी शब्द नहीं है?

 
At 3:26 AM, Anonymous Anonymous said...

:)

Railway Signal - Agni Rath Vishram Dham, Gaman Agaman Darshika Tambra Loh Suchika Patti

 
At 9:11 AM, Anonymous JaiTridev.com said...

हिन्दी ...

 

Post a Comment

<< Home